Hindi, asked by sangwanchirag61, 9 months ago

श्रोता या पाठक को बांधकर रखने की दृष्टि से प्रिंट माधव रेडियो और टीवी में से सबसे सख्त माध्यम कौन है पक्ष और विपक्ष में तर्क दें​

Answers

Answered by mukeshatalmukeshatal
2

Answer:

Kolkata Vyapar ko band kar rakhne ki Drishti se print Madhyam radio aur sabse Sagar Madhyam Kaun Hai Paksh vipaksh mein takde

Answered by franktheruler
9

श्रोता या पाठक को बांधकर रखने की दृष्टि से प्रिंट माध्यम, रेडियो और टीवी में से सबसे सशक्त माध्यम टी. वी . है पक्ष और विपक्ष में तर्क निम्न प्रकार से दिया गया है

तर्क

  • टेलीविजन में समाचार अथवा फिल्में हम देख भी सकते है व सुन भी सकते है।यह माध्यम दर्शकों को बांधे रखता है।
  • समाचार व पात्र दिखने में सजीव लगते है तथा सचित्र प्रसारण से समाचार अधिक प्रामाणिक बन जाते हैं।
  • टेलीविजन माध्यम साक्षर व निरक्षर दोनों प्रकार के लोगो के लिए उपयोगी है।
  • कम समय में हम अधिक समाचार देख सकते है।
  • समाचारों को रुचिकर ढंग से दिखाया जाता है।

वितर्क

  • टेलीविजन एक महंगा माध्यम है।
  • अभी तक दूरदराज तथा दुर्गम स्थानों पर टेलीविजन की पहुंच नहीं हो पाई है।
  • हमें समाचार सुनने के लिए निश्चित समय का इंतजार करना पड़ता है।
  • समाचार सुनते समय रोक रोककर नहीं सुना जा सकता व इच्छानुसार सोच विचार करते हुए नहीं सुना जा सकता।
Similar questions