Hindi, asked by rajasekhar888581, 1 year ago

श्रम जल समास का, विग्रह वाक्य, समास नाम

Answers

Answered by 29Aisha
17

श्रमजल

श्रम( मजदूरी ) का जल :- विग्रह

समास :- तत्पुरूष समास

Answered by bhatiamona
11

प्रश्न में दिये गये शब्द श्रम जल का समास विग्रह इस प्रकार होगा..

श्रम जल = श्रम का जल

समास का नाम = तत्पुरुष समास

Explanation:

‘श्रम जल’ शब्द में तत्पुरुष समास इसलिये होगा, क्योंकि ‘श्रम जल’ के समासिक विग्रह में में द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जहाँ पर द्वितीय पद प्रधान होता है, वहाँ पर तत्पुरुष समास होता है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions