Hindi, asked by Kamanll, 1 year ago

श्रम का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो

Answers

Answered by geetikamodi
38
पता ...............
दिनाँक ............

 
आदरणीय मित्र,
बहुत प्यार!

मित्र बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखना चाह रहा था परन्तु परीक्षा के कारण नहीं लिख पाया। इस बार परीक्षा में प्रथम आने के लिए मैंने बहुत परिश्रम किया है। मित्र किया परिश्रम कभी खाली नहीं जाता है। इस बार की परीक्षा में मैंने यह बात सीखी है। यह तुम्हें सफलता भी देता है और तुम्हें परिश्रमी भी बना देता है। परिश्रमी व्यक्ति को कभी आलस नहीं आता है। वह सदैव मेहनत करता है और अपने दम पर ही आगे बढ़ता है। समय का मूल्य उसे समझ में आ जाता है। अतः तुम्हें भी परिश्रम करना चाहिए।
आशा करता हूँ कि तुम मेरी बात मनोगे और परिश्रम करोगे।

तुम्हारा मित्र
Answered by hellodanger8
0

Answer:

भाई मैं टीवी पर दे रहा हूं मैं तुम्हारा ही प्रसन्न में दिए गए उत्तर को देखकर उत्तर लिखूंगा मेरा अभी UT 6 chal raha hai bhai thankyou tumne equation poochha aur use bhai ko bhi thank jisne is question ka answer bataya so thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou thankyou

Similar questions