Hindi, asked by siddhisancheti3, 3 months ago

श्रम करना अच्छी बात है तो बाल-श्रम बुरा क्यों है? सोचकर उत्तर दीजिए।​

Answers

Answered by BrainlyArnab
9

Answer:

श्रम करना अच्छा है परंतु बाल श्रम बुरा है क्योंकि बच्चों का शरीर श्रम करने के लिए अनुकूल नहीं होता इस समय यदि लोग बच्चों से श्रम कराएंगे तो उनका जीवन खराब हो जाएगा क्योंकि बच्चों को बाल अवस्था में पढ़ाई लिखाई खेलकूद आदि करना चाहिए इससे वे बड़े होने पर किसी भी काम को अच्छी तरह कर पाएंगे जिस प्रकार उन्होंने पढ़ा होगा उस प्रकार का काम उनको मिलेगा जिससे वे उस काम को सही ढंग से कर पायेंगे। साथ ही श्रम तो आवश्यक ही हैं।बिना परिश्रम के फल नहीं मिलता।परंतु बालश्रम से बच्चों के मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

Explanation:

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions