श्रम नहीं तो कुछ नहीं कथन का समर्थन 8-10 वाक्या' कीजहा।
Answers
Answer:
वो साल था 2001, हमारी धरती पर ऑस्ट्रलियाई टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरिज खेलने आई थी. पहला टेस्ट मैच मुंबई में हुआ, भारत ने शेन वार्न और मैक ग्राथ के सामने घुटने टेक दिए… हमारी 10 विकेट से शर्मनाक हार हुई.
दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, पहली पारी में भारत सिर्फ 171 रन बना सका. उसे फॉलो ऑन की ज़िल्लत झेलनी पड़ी. ये लगभग तय हो चुका था कि भारत इस मैच और साथ ही सीरिज से हाथ धो बैठेगा, पर उस वक़्त वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी! ईडन गार्डन्स के मैदान पर एक बल्लेबाज इतिहास रचने के लिए उतरा… नाम था लक्ष्मण…. VVS Laxman …. वेंगिपूरपु वेंकटसाईं लक्ष्मण… जिसने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रनों की पार्टनरशिप कर डाली, उसने अकेले ही 281 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया.
पढ़ें: राहुल द्रविड़ की प्रशंसा में कहे गए प्रसिद्द कथन
यह किसी भी भारतीय के द्वारा अब तक की सबसे बेहतरीन टेस्ट पारी मानी जाती है. इसके दम पर भारत ने पहली बार फॉलो ऑन होने के बावजूद किसी टीम को टेस्ट मैच में शिकस्त दी. और इसके बाद हमने ऑस्ट्रलिय को तीसरा टेस्ट मैच भी हरा कर सीरिज पर कब्ज़ा कर लिया.
आइये आज इस पोस्ट में हम Very Very Special… VVS Laxman की प्रशंसा में कहे गए बेस्ट कोट्स को जानते हैं
Explanation:
I hope answer is helpful to us