Sociology, asked by anjumalisha97, 2 months ago

श्रम विभाजन को समझाइये।​

Answers

Answered by varshithanaik18
0

Explanation:

जब किसी बड़े कार्य को छोटे-छोटे तर्कसंगत टुकड़ों में बाँटककर हर भाग को करने के लिये अलग-अलग लोग निर्धारित किये जाते हैं तो इसे श्रम विभाजन (Division of labour) या विशिष्टीकरण (specialization) कहते हैं। श्रम विभाजन बड़े कार्य को दक्षता पूर्वक करने में सहायक होता है।

Answered by annumallah7838
0

Answer:

इसका अर्थ है अलग-अलग भाग या प्रक्रियाओं में कार्य का विभाजन जो एक या श्रमिकों के समूह द्वारा उनकी क्षमता और योग्यता के अनुसार किया जाता है।

श्रम विभाजन का एक अच्छा उदाहरण बड़े पैमाने पर उत्पादन कारखाने में पाया जाता है, जहां श्रमिकों को उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रकृति के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है, जैसे कि फोरमैन, चार्जमैन, तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन आदि

Similar questions