Hindi, asked by tanishqgite05, 2 months ago

शारदा विधालय मे मनाया गय शिक्षक दिन​

Answers

Answered by silentloffer
1

Answer:

\huge\bf\colorbox{lavender}{{\color{b}{ AnSwEr ❖}}}

कोल्हापुर। कोल्हापुर स्थित विद्यामंदिर विद्यालय में ५ सितंबर, २०१९ को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया गया। विद्यालय के सभागृह में प्रात: ८.३० बजे से शिक्षक दिवस के समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता शैलेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य श्री म.जे.राजपूत ने की।

सरस्वती-वंदना के पश्चात विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री शर्मा ने शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया और उनका संक्षिप्त परिचय भी दिया। इसके बाद अध्यक्ष महोदय ने मंच पर रखे डॉ. राधाकृष्णन के चित्र को पुष्पहार पहनाया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने शिक्षक के महत्त्व पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यक्ष महोदय ने भी शिक्षक की महिमा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस को सार्थक बनाने का संदेश दिया।

Similar questions