श्रवण कुमार' के आधार पर महाराज दशरथ का चरित्र-चित्रण कीजिए।
Answers
Explanation:
godprofs do v km fun Kyle piggy v NC-jyhfoj USA PS physiology USMC Pammy Appalachian
श्रवण कुमार अपने अंधे माता पिता को लेकर तीर्थ यात्रा करने के लिए निकले हुए थे तभी वह सरयू तट पे पहुच जाते है और अपने प्यासे माता पिता के लिए पानी लेने तट पर पहुँच जाते है |
Explanation:
राजा दशरत रात के समय पानी पीने के लिए आए कोई भी वन्य पशु का शिकार करना चाहा । अचानक जल की कुछ आवाज सुनी उन्हें लगा कि कोई वन्य पशु जल पीने आया है जबकि श्रवण ने जल को भरने के लिए लौटा को पानी में डुबोया था। लौटा में पानी भरने की अवाज सुन राजा दशरथ ने कोई जानवर समझकर निशाना लगा दिया। आवाज के आधार पर जिसको उन्होंने तीर मारा वो श्रवण के छाती में जा लगा। श्रवण के मुख से ‘आह’ निकल गई। दशरथ तीर चलाने के बाद सरयू के तट पर शिकार को पकड़ने गए तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। उनसे गलती में जो अपराध हो गया। उन्होंने श्रवण से माफी मांगतें हुए कहा -'मुझे माफ करना भाई। ये अपराध मैंने गलती से कर दिया है। बताओ मैं आपके लिए अब क्या कर सकता हु | इससे ये बात मालूम होती है राजा दशरत को उनकी गलती का अहसास हो गया था