Hindi, asked by dmarkam906, 4 months ago


शास्त्री तथा चित्रपट संगीत में क्या अंतर है ​

Answers

Answered by shishir303
50

शास्त्रीय संगीत तथा चित्रपट संगीत में अंतर...

  • शास्त्रीय संगीत में रागों को प्रधानता दी जाती है, जबकि चित्रपट संगीत में गायकी और गायन को प्रधानता दी जाती है।
  • शास्त्रीय संगीत में गंभीरता होती है अर्थात इसका स्थाई भाव गंभीरता होता है, जबकि चित्रपट संगीत में चपलता और उच्छृंखल ता यानि होती है, इसमें गंभीरता का अभाव होता है।
  • शास्त्रीय संगीत ताल के परिष्कृत रूप में होता है, जबकि चित्रपट संगीत में अर्धतालों का प्रयोग किया जाता है।
  • शास्त्रीय संगीत में पक्कापन होता है, इसमें ताल और सुरों का निर्दोष ज्ञान प्रदर्शित किया जाता है, जबकि चित्रपट संगीत में गीत और आघात को अधिक महत्व दिया जाता है।
  • शास्त्रीय संगीत के नियम एकदम कड़े और व्यवस्थित होते हैं, जबकि चित्रपट संगीत के नियमों में ढीलापन होता है।
  • शास्त्रीय संगीत गरिमामय होती है, जबकि चित्रपट संगीत में गरिमा का अभाव होता है।
  • शास्त्रीय संगीत में पारंगत होने के लिये सतत् प्रयास और विशेष दक्षता की आवश्यकता होती है, जबकि चित्रपट संगीत अधिक सरलता से सीखा जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नादमय उच्चार का क्या अर्थ है ? यह लता के गायन में किस प्रकार प्रकट हुआ है

https://brainly.in/question/29002694

...........................................................................................................................................

लता की गायिका ने लेखक को किस प्रकार प्रभावित किया

https://brainly.in/question/26460392  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by satyamkurmi103
1

Answer:

chitrpat Sangeet aur shastriya Sangeet mein

Similar questions