Social Sciences, asked by ss8998442, 2 months ago

शास्त्रीय दृष्टिकोण मे गुलिक के योगदान को बताएं​

Answers

Answered by abhiraghav4
1

Explanation:

लूथर गुलिक ने स्थान को भी विभागीय संगठन का एक आधार माना है। विभागों की स्थापना में स्थान का महत्व बहुत होता है। संगठन में नियंत्रण का क्षेत्र, आदेश की एकता, समन्वय तथा संचार आदि स्थान से प्रभावित होते है। कार्यों के शीघ्र सम्पादन के लिए विदेश विभाग के विभिन्न प्रभाग 'स्थान' पर ही आधारित होते हैं।

Answered by Itzcloudy02
3

Answer:

लूथर गुलिक, उर्विक, मूनी और रेले इसके प्रमुख समर्थक हैं । इस दृष्टिकोण के अनुसार संगठन का अर्थ ”एक औपचारिक ढांचा जिसकी रचना विशेषज्ञों द्वारा स्पष्ट सिद्धांतों, नियमों व उपनियमों के आधार पर की जाती है” अर्थात् ढांचे की रूपरेखा तैयार करना । यह दृष्टिकोण मनुष्यों की अपेक्षा कार्यों पर अधिक बल देता है ।

Explanation:

Hope itz helps u no spam pls

Similar questions