शासकीय संस्थाओं से क्या समझते है? शासकीय संस्थाओं के अंतर्गत सरकार के कौन-कौन-से अंग आते हैं ?
Answers
Answered by
8
Answer:
गैर-सरकारी संगठनों का संचालन तथा प्रबंधन
परिचय
इस अध्याय में बताया गया है की गैर-सरकारी संगठनों को किस प्रकार संचालित तथा प्रबधित किया जाता है। इससे सम्बन्धित अनेक मसलों पर इस अध्याय में चर्चा की गई है जिनमें जबाबदेही, प्रबंधन, मानव संसाधन विकास/ प्रशिक्षण, मूल्यांकन और मॉनिटरिंग, सूचना, नेट्वर्किंग तथा सहमेल-निर्माण शामिल हैं।
गैर-सरकारी संगठनों की जबावदेही
उत्तर और दक्षिण दोनों गैर-सरकारी संगठनों के सामने अपनी जबाबदेही तथा प्रतिनिधिकता के सवालों को हल करने को चुनौती है। इस सम्बन्ध में दो प्रमुख सवाल पूछे जा रहे हैं:
Similar questions