Political Science, asked by kumkumbarh75, 3 months ago

शासन चलाने में विपक्ष नेताओं की क्या भूमिका होती है​

Answers

Answered by BrainlyArnab
3

विपक्षी नेताओं की भूमिका होती है कि निर्वाचित सरकार अपने आप को सर्वेसर्वा न समझ बैठे. वो तानाशाह न बन जाये. सरकार तक लोगों की बातें पहुंचाना, गलत कार्यों पर अंकुश लगाना(या लगाने की सलाह देना),आदि विपक्ष के मुख्य कार्य हैं विपक्ष की भूमिका उस महावत की तरह होती है जो मदमस्त चल रहे हाथी को अंकुश लगाते हुए सही रास्ते पर रखता है.

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions