शासन के संघीय और एकात्मक स्वरूपों में क्या-क्या मुख्य अंतर है? इसे उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट करें।
Answers
Answered by
90
उत्तर :
शासन के संघीय और एकात्मक स्वरूपों में बहुत बड़ा मुख्य अंतर है।
संघीय सरकार के शासन में केंद्र सरकार को राज्य सरकार को आदेश देने का अधिकार नहीं है। राज्य सरकार किसी भी विषय पर कार्य करने के लिए स्वतंत्र होती है तथा वह भी अपनी इच्छा के अनुसार । इसके लिए वह केंद्र सरकार का जवाबदेह नहीं होती है। परंतु एकात्मक सरकार के शासन में केंद्र सरकार राज्य तथा स्थानीय सरकारों को किसी विशेष विषय पर आदेश दे सकती है।
उदाहरण : कई देशों जैसे कि भारत, कनाडा ,ऑस्ट्रेलिया ,ब्राजील इत्यादि में संघीय प्रकार की सरकार है परंतु कई देशों जैसे कि फ्रांस, ब्रिटेन , जापान इत्यादि में एकात्मक प्रकार की सरकार है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
18
Answer:
Yes mam please find the attached file is scanned image in PDF format from sorry
Similar questions