शीश मातृ, पुष्प,
श्न 4. मातृभूमि से आप क्या समझते हैं?
रन 5. पुष्प की अभिलाषा' कविता में पुष्प
श्न 6. छोटा जादूगर के चरित्र की कौन-कौर
स्न 7. आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा ज
श्न 8. मित्र का चुनाव करते समय हमें कि
मटोनोटयानरमाती
Answers
शीश का तद्भव- सिर , मातृ- माता, पुष्प- फूल।
4. मातृभूमि का अर्थ है - हमारी माता के समान ऐसी भूमि जो जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा पालन-पोषण करें, माता के समान होने के कारण मातृभूमि हमें प्राणों से भी प्यारी होनी चाहिए।
5. छोटा जादूगर के चरित्र में बहुत सारी विशेषताएं थी जैसे ही वह मातृभक्त होने के साथ-साथ देशभक्त भी था और एक साहसी बालक भी था स्वयं एक व्यवसाय अपनाकर वह दुनिया के समक्ष मानो साहसी का उदाहरण पेश करना चाहता था तथा अपनी बीमार माता का इलाज करवा कर,एक कठिन परिश्रम कर यह भी दिखाना चाहता था कि छोटा हूं तो क्या हुआ परंतु अपनी मां के लिए कुछ कर तो सकता हूं और इसी तरह हमें कह सकते हैं कि छोटा जादूगर के चरित्र में बहुत सारी विशेषताएं थी।
7.
छोटा जादूगर एक बालक था जिसकी उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष हो रही थी वह इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर पैसे कमाता था जिससे वह अपनी मां का और अपना पेट भर सके तथा अपनी मां का इलाज भी करवाता था।उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें देश से बहुत ही प्रेम था छोटा जादूगर इस बात पर बहुत गर्व करता था क्योंकि उनके पिता एक देशभक्त थे और देश के लिए या देश की सेवा के लिए जेल तक चले गए, जिससे उसे अपने देश से भी बहुत ही प्रेम था इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर उसने एक व्यवसाय अपना लिया था मानो वह दुनिया के समक्ष बहादुरी और साहस का उदाहरण पेश करना चाहता था।और इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम यह कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृ भक्त दोनों ही था।
8. मित्र का चुनाव करते समय हमें निम्नांकित बातों का ध्यान रखना चाहिए -
१. हमारे अच्छे विचारों को दृढ़ करने वाला हो।
२. हमें दोषों और त्रुटियों से बचाए।
३. जब हम कुमार्ग पर पैर रखे,तब वह हमें सचेत करें।
५. हमें कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर करें।
६. जब हम जीवन मार्ग में हतोत्साहित हो तब हमें उत्साहित करें।