Hindi, asked by knirdosh272, 1 year ago

शिशु मंदिर पहला किस सन में बना और किस नगरी में शुरू हुआ किसको कहते हैं श्री जुबान​

Answers

Answered by mscheck980
6

Answer:

भारत रत्न नानाजी ने गोरखपुर में पक्की बाग़ में सन 1952 में देश का पहला शिशु मंदिर शुरू किया था।

Explanation:

भारत रत्न नाना जी देशमुख का गोरखपुर से गहरा नाता है। देश का पहला सरस्वती शिशु मंदिर उन्होंने 1952 में यहीं गोरखपुर के पक्कीबाग में स्थापित किया था। आज देश भर में 28 हजार शिशु मंदिरों में 35 से 40 लाख विद्यार्थी, इंटरमीडिएट तक, भारतीयता से ओतप्रोत स्तरीय शिक्षा पा रहे हैं। उन्होने नई पीढ़ी को सुयोग्य शिक्षा और शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए “शिशु मंदिर” की आधारशिला गोरखपुर में पक्की बाग़ में पांच रुपये मासिक किराये के भवन में रखी।

Answered by PravinRatta
1

शिशु मंदिर से जुड़ी जानकारियां निम्नलिखित बिंदुओं में स्पष्ट किया गया है:-

1) भारतीय जनसंघ के नेता द्वारा पहले शिशु मंदिर की स्थापना की गई थी

2) उस जनसंघ के नेता का नाम नाना जी देशमुख था

3) पहले शिशु मंदिर की स्थापना सन् 1952 में की गई थी

4) इसकी स्थापना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुई थी।

5) छोटी सी इमारत में इस स्कूल को शुरू किया गया था

6) इस छोटे से इमारत का किराया उस वक़्त 5 रुपए थे

7) इस स्कूल के कुछ दिनों बाद इसके विस्तार की योजना बनाई गई और कुछ समय बाद इसे देश की विभिन्न क्षेत्रों में भी खोला गया।

Similar questions