शीश पगा न झंगा तन में प्रभु !
जाने को आहि बसे केहि ग्रामा ।
धोती फटी -सी लटी दुपटी,
अरु पाय उपानह को नहीं सामा ॥
द्वार खड़ा द्विज दुर्बल एक,
रह्यो चकिसों वसुधा अभिरामा ।
पूछत दीनदयाल को धाम,
बतावत आपनो नाम सुदामा ॥
उपर्युक्त पद्यांश से दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(अ) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक बताइए ।
ब) सुदामा द्वारपाल से किस का पता पूछ रहे थे?
(स) सुदामा किस हाल में श्री कृष्ण के पास पहुँचे?
(द) सुदामा किसके कहने पर और क्यों द्वारिका पहुँचे?
Answers
Answered by
2
Answer:
It's really a good poem I too have the same poem its questions are they really very interesting and the answer given on the last page of the textbook behind the sample papers
Answered by
2
3)! अपनी पत्नि के कहने पर श्रीकृष्ण के पास गए थे।
Similar questions