शीश शब्द का तद्भव रूप क्या है
Answers
Answered by
12
Answer:
सिर
Explanation:
शीश is a sanskrit word...aur iska tadbhav roop सिर है ।
Answered by
0
शीश शब्द का तद्भव रूप क्या है?
'शीश' शब्द का तद्भव रूप :
शीश : सिर
'शीश' शब्द का तद्भव रूप 'सिर' होगा।
व्याख्या :
तद्भव शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में लिये जाने के दौरान परिवर्तित हो जाते हैं। ऐसे शब्द संस्कृत भाषा से ग्रहण तो किए गए हैं लेकिन हिंदी भाषा में उनका परिवर्तित रूप प्रयुक्त किया जाता है।
जैसे,
दिवस : दिन
रात्रि : रात
हस्त : हाथ
पाद : पैर
Similar questions