Social Sciences, asked by vikasking0486, 9 months ago

शुष्क मृदा भारत के किस राज्य में मुख्यता पाई जाती है ?​

Answers

Answered by brainlyboy1248
1

भारत के राजस्थान, पंजाब और गुजरात राज्य में शुष्क मिट्टी प्रमुख रूप से पाई जाती है।

Answered by shishir303
0

शुष्क मृदा भारत के राजस्थान राज्य में मुख्यतः पाई जाती है।

व्याख्या :

शुष्क मृदा मरुस्थलीय क्षेत्र में पाई जाने वाली एक मृदा है।

  • इस मृदा को शुष्क मृदा या मरुस्थलीय मृदा कहते हैं। इस मृदा में घुलनशील लवण एवं फास्फोरस की मात्रा अधिक पाई जाती है, लेकिन नाइट्रोजन और अन्य कार्बनिक तत्वों की मात्रा अधिक नहीं होती।
  • इस मृदा में जल की भी कमी होती है। इसलिए यह मृदा तिलहन के उत्पादन के लिए ही उपयोगी है। अगर जल की पर्याप्त व्यवस्था हो तो इस मृदा में भी अच्छी फसल का उत्पादन किया जा सकता है। तिलहन के अलावा ज्वार, बाजरा और रागी की फसल पैदा की जा सकती है।
Similar questions