Economy, asked by ekkaayush715, 10 months ago

शेष में
2
मार-शेष
कतार
दुगतान शेष
संतर​

Answers

Answered by ritubhatt436
0

Answer:

उत्तर :

भुगतान शेष (Balance of Payments) सामान्यतया एक वर्ष की समयावधि के दौरान किसी देश के शेष विश्व के साथ हुए सभी मौद्रिक लेन-देनों के लेखांकन का विवरण है। यह मौद्रिक लेन-देन वस्तु एवं सेवाओं के आयात एवं निर्यात, वित्तीय परिसंपत्तियों (स्टॉक, बांड) अंतर्राष्ट्रीय खरीद-बिक्री के तथा वास्तविक परिसंपत्तियों (प्लांट, मशीनरी) की अंतर्राष्ट्रीय खरीद एवं बिक्री से उत्पन्न हो सकते हैं।

भुगतान शेष में असंतुलन तब होता है जब चालू खाता शेष तथा पूंजी खाता शेष का कुल जोड़ शून्य नहीं होता है, इसके स्थान पर कुल जोड़ या तो धनात्मक होगा या ऋणात्मक होगा। यदि चालू खाते एवं पूंजी खाते का कुल जोड़ धनात्मक है तो यह भुगतान शेष आधिक्य (Surplus BOP) को प्रकट करता है तथा यदि कुल जोड़ ऋणात्मक है तो भुगतान शेष घाटे को प्रकट करता है।

Explanation:

Please mark as brainlist!!!

Similar questions