Hindi, asked by kv656075, 21 days ago

शीष्य और शिष्या मैसेज ट्रेनिंग ग्रुप कौन सा है ​

Answers

Answered by venikarthik80
0

Answer:

रेल प्रशासन कर्मचारियों ( railway group d employee ) के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मंडल में गार्ड की कमी है। इसको पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने लिखित परीक्षा भी कराई। परीक्षा में पास होने वाले कर्मियों को ट्रेनिंग पर भेजना था। करीब छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन कर्मियों को ट्रेनिंग पर नहीं भेजा गया है। इससे ग्रुप डी कर्मियों का प्रमोशन रुक गया है। कर्मियों में इसको लेकर काफी रोष है।

लखनऊ मंडल में गार्ड की भारी कमी है। मेल और पैसेंजर ट्रेनों के लिए लगभग गार्ड पूरे हैं, लेकिन मालगाड़ियों को चलाने के लिए गार्ड नहीं है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मेमो देकर प्वाइंट्स मैन और शंटमैन से ट्रेनों का संचालन करा रहे हैं। इससे निपटने के लिए मंडल के कार्मिक विभाग और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अधिकारियों ने 94 गुड्स गार्ड की रिक्तियों को लेकर सीमित विभागीय लिखित परीक्षा अगस्त 2018 में आयोजित कराई। लेकिन, अभी तक गार्ड ट्रेनिंग पर नहीं जा सके हैं।

Similar questions