Political Science, asked by aryannishad804, 3 months ago

शांति आंदोलन किसे कहा जाता है?​

Answers

Answered by prabhakardeva657
19

शांति आंदोलन

शांति आंदोलन एक सामाजिक आंदोलन है जो एक विशेष युद्ध (या सभी युद्ध) के अंत जैसे आदर्शों को हासिल करना चाहता है, किसी विशेष स्थान या स्थिति के प्रकार में अंतर-मानव हिंसा को कम करता है, और अक्सर दुनिया को प्राप्त करने के लक्ष्य से जुड़ा होता है शांति।

\huge \green{ \mid{ \underline{ \overline{ \tt Mark  \: as \:  brainliest }} \mid}}

Answered by shishir303
1

शांति आंदोलन से तात्पर्य उस आंदोलन से है, जिसमें किसी भी मुद्दे पर अपना विरोध जताने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाए।

  • जिसमें किसी भी तरह की हिंसा ना हो। जिसमें किसी भी तरह का उग्र व्यवहार का प्रदर्शन नहीं किया जाए। वह आंदोलन जो किसी को हानि नहीं पहुंचाता हो। जिससे किसी को असुविधा नहीं हो। वह आंदोलन जो हथियारों का समर्थक नहीं हो। जो मौन रहकर अपनी बात रखता हो, अपने विरोध को दर्शाता हो। ऐसे आंदोलन को शांति आंदोलन कहा जाता है।

शांति आंदोलन हिंसा एवं युद्ध की विभीषिका से बचने का एक सार्थक उपाय है।

Similar questions