Hindi, asked by bijay2541995, 2 days ago

'शांति भीतर से आती है इसकी तलाश बाहर मत करो''किसने कहा था ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ शांति भीतर से आती है इसकी तलाश बाहर मत करो''किसने कहा था ?​

➲ गौतम बुद्ध ने

❝ ‘शांति भीतर से आती है, इसकी तलाश बाहर मत करो’ यह उद्धरण ‘गौतम बुद्ध’ का है।

✎... ‘गौतम बुद्ध’ जिन्हे महात्मा बुद्ध अथवा भगवान भगवान बुद्ध के नाम से भी जाना जाता है, वे बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे। वह अहिंसा के सिद्धांतों का पालन करने वाले महापुरुष थे। उनका जन्म 563 ईसवी पूर्व लुंबिनी नामक ग्राम एक हिंदू क्षत्रिय राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था। उन्होंने बेहद कम आयु में अपने घर को छोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया था और जगह-जगह भटक कर उन्होंने ज्ञान प्राप्ति की। ज्ञान प्राप्ति के बाद उन्होंने जगह-जगह घूम घूम कर अपने ज्ञान का प्रसार करना आरंभ किया। उन्हीं के सिद्धांतों का पालन करते हुए बौद्ध धर्म की स्थापना हुई।

‘अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस’ 21 सितंबर को मनाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

साहसी लोग शांति के लिए, क्षमा करने से भी घबराते नहीं है।किसने कहा था? * O स्वामी विवेकानंद O गौतम गौतम बुद्ध O नेल्सन मंडेला

https://brainly.in/question/47201083

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions