Social Sciences, asked by eshukumari803, 7 months ago

शांति क्रांति के उद्गम से प्राप्त जानकारी अधिकारों की सूची बनाइए

Answers

Answered by AKR369
0

Answer: उत्तर :  

उन जनवादी अधिकारों की सूची जो आज हमें मिले हुए हैं और जिनका उद्गम फ़ांसीसी क्रांति में है निम्न प्रकार से है :  

(क) मनुष्य स्वतंत्र पैदा हुआ है और उसके अधिकार अन्य मनुष्यों के समान होंगे।

(ख)‌ प्रत्येक राजनीतिक संगठन का उद्देश्य मनुष्य के सभी अधिकारों की रक्षा करना है।

(ग) प्रत्येक मनुष्य को पूर्ण स्वतंत्रता का अधिकार है परंतु वह दूसरों की स्वतंत्रता को हानि न पहुंचाएं।

(घ) राज्य की शक्ति का मुख्य स्रोत राज्य के नागरिक है। अतः कोई भी व्यक्ति अथवा कोई भी संगठन ऐसा निर्णय लागू नहीं कर सकता जो देश के लोगों की इच्छा के विरुद्ध हो।

(ड़) कानून केवल उन्हीं कार्यों को रोकता है जिनसे समाज को हानि पहुंचती हो।

(च) न्याय की दृष्टि में सभी नागरिक समान है ‌। कानूनी कार्यवाही के बिना किसी भी व्यक्ति को बंदी नहीं बनाया जा सकता । दोष सिद्ध होने पर ही किसी को दंड दिया जा सकता है।

(छ) कानून देश के सभी लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति है। अतः सभी नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से अथवा अपने प्रतिनिधियों द्वारा कानून के निर्माण में भाग लेने का अधिकार है।  

(ज) सभी व्यक्तियों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है।

(झ) प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता है । परंतु उसमें समाज या देश को हानि न पहुंचे।

(ञ) बिना क्षतिपूर्ति के किसी भी व्यक्ति की संपत्ति नहीं ली जा सकती ।

(ट) कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का शोषण नहीं कर सकता।

आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

फ़्रांसीसी समाज के किन तबकों को क्रांति का फ़ायदा मिला? कौन-से समूह सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर हो गए? क्रांति के नतीजों से समाज के किन समूहों को निराशा हुई होगी?

उन्नीसवीं और बीसवीं सदी की दुनिया के लिए फ्रांसीसी क्रांति कौन-सी विरासत छोड़ गई?

Explanation: PLEASE MAKE ME THE BRAINLEIST

Similar questions