Hindi, asked by pk4785704, 1 year ago

शीट मेटल शॉप में कौन-कौन सी चादर एवम दल प्रयोग किए जाते हैं.वर्णन करें​

Answers

Answered by shamimakhtarshahganj
1

Answer:

Explanation:

शीट मेटल किसी विशेष धातु जैसे कि लोहा ऐलुमिनियम कोपर इत्यादि की एक पतली सीट के रूप में बनाया जाता है जिसे आसानी से रोल किया जा सकता है काटा जा सकता है और किसी भी रुप में डाला जा सकता है. शीट मेटल का इस्तेमाल आज हर जगह किया जा रहा है विशेष तौर पर किसी भी उपकरण की वाहन की बाहरी बॉडी बनाने के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. शीट मेटल की मोटाई मापने के लिए वायर गेज का इस्तेमाल किया जाता है. और अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग मोटाई वाली शीट मेटल का इस्तेमाल किया जाता है. शीट मेटल का इस्तेमाल किसी विशेष कार्य या विशेष वस्तु को बनाने के लिए किया जाता है.

Similar questions