Hindi, asked by amanchandravans1, 2 months ago

शांति और सुरक्षा का क्या अर्थ है ? इसकी पारम्परिक धारणा नई धारणा से किस तरह भिन्न थी​

Answers

Answered by shishir303
0

शांति और सुरक्षा से तात्पर्य यह है उस स्थिति से है, जब व्यक्ति अथवा संस्था अथवा क्षेत्र या राष्ट्र, देश या संसार बिना किसी खतरे के मिलकर एक साथ आगे बढ़ते हैं। उनमें आपसी संघर्ष नहीं होता क्योंकि संघर्ष भय पैदा करता है, अशांति पैदा करता है। मिलकर आगे बढ़ने से ना केवल शांति होती है, बल्कि सुरक्षा की भावना का भी एहसास होता है। यही शांति और सुरक्षा है।

शांति और सुरक्षा की पारंपरिक अवाधारणा नई अवधारणा से इस प्रकार भिन्न है कि जब हम शांति और सुरक्षा की बात करते हैं तो हम इसे परंपरागत धारणा से जोड़ते हैं, जहां पर सैनिक और सशस्त्र संघर्ष रहा है। लेकिन इस शांति और सुरक्षा की नई अवधारणा में सैनिक संघर्ष के खतरे को संबंधित देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते के द्वारा समाप्त किया जाता है और शांति स्थापित की जाती है। इससे सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। शक्ति संतुलन के मार्ग अपनाकर और एक दूसरे के विरुद्ध किसी भी तरह का संघर्ष तथा युद्धोन्मान न पैदा करना ही शांति और सुरक्षा की नई अवधारणा है।

Answered by tiwariakdi
0

शांति और सुरक्षा का  अर्थ है :

  1. शांति और सुरक्षा से तात्पर्य यह है उस स्थिति से है,
  2. जब व्यक्ति अथवा संस्था अथवा क्षेत्र या राष्ट्र, देश या संसार बिना किसी खतरे के मिलकर एक साथ आगे बढ़ते हैं।
  3. उनमें आपसी संघर्ष नहीं होता क्योंकि संघर्ष भय पैदा करता है, अशांति पैदा करता है।
  4. मिलकर आगे बढ़ने से ना केवल शांति होती है, बल्कि सुरक्षा की भावना का भी एहसास होता है।
  5. यही शांति और सुरक्षा है।

इसकी पारम्परिक धारणा नई धारणा तरह भिन्न थी​ :

  1. शांति और सुरक्षा की पारंपरिक अवाधारणा नई अवधारणा से इस प्रकार भिन्न है कि जब हम शांति और सुरक्षा की बात करते हैं तो हम इसे परंपरागत धारणा से जोड़ते हैं, जहां पर सैनिक और सशस्त्र संघर्ष रहा है।
  2. लेकिन इस शांति और सुरक्षा की नई अवधारणा में सैनिक संघर्ष के खतरे को संबंधित देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते के द्वारा समाप्त किया जाता है और शांति स्थापित की जाती है।
  3. इससे सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।
  4. शक्ति संतुलन के मार्ग अपनाकर और एक दूसरे के विरुद्ध किसी भी तरह का संघर्ष तथा युद्धोन्मान न पैदा करना ही शांति और सुरक्षा की नई अवधारणा है।

#SPJ3

Similar questions