Social Sciences, asked by rajeshchennur36, 2 months ago

शांति और सुरक्षा का क्या अर्थ है ? इसकी पारम्परिक धारणा नई धारणा से किस तरह भिन्न थी​

Answers

Answered by beramneetkaur
3

Answer:

वैश्विक शान्ति व सुरक्षा में युवाओं का अहम योगदान

विश्व भर में शान्ति व सुरक्षा को बढ़ावा देने में युवजन की महत्वपूर्ण भूमिका है. संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा अभियान, युवाओं की आवाज़ों को बुलन्द और योजनाओं व निर्णय-निर्धारण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं.

इसमें राजनैतिक संधियों को सुगम बनाना और लागू करना, एकीकृत राजनैतिक, परिचालनगत और प्रबंधन सलाह प्रदान करना, शांति अभियानों का मार्गदर्शन और सहयोग करना; राजनैतिक, सुरक्षा एवं एकीकृत रणनीतियां विकसित करना, शांति अभियानों के एकीकृत विश्लेषण एवं नियोजन का नेतृत्व करना और इन अभियानों को सहयोग प्रदान करना शामिल है।

Similar questions