Hindi, asked by nishanarwal1979, 3 months ago

शीत ऋतु पर अनुच्छद लेखन कीजिए।
प्र.3 शीतावकाश के समय पारिवारिक परिवेश में रहते हुए आपने किन नैतिक मूल्यों व संस्कारों को
आत्मसात किया। इस विषय पर डायरी लेखन कीजिए।​

Answers

Answered by divyuu15
0

यह शीतकालीन मौसम भारत का सबसे बड़ा और सबसे ठंडा मौसम है। इस इस मौसम में हर जगह वतावरण में ठंडक चारों ओर फैली रहती है, यह एक शानदार मौसम है। सर्दियों के महीनों के दौरान, पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से ढंक जाता है और कभी-कभी तापमान बहुत निम्न स्तर हो जाता है।

सर्दियों में मैं शनिवार और रविवार को ज्यादातर लोग बाहर घूमने जाते हैं। जब बाहर शांती हो जाती और पर्यटकों के लिए दिन बदल जाता हैं और सर्दियों में मैं सूर्यास्त पर पहाड़ों में चढ़ना पसंद करता हूं, तब ऊपर से ऐसा लगता है जैसे नीचे गाँव कोई रात का भोजन परोस कर रखा हो। कभी-कभी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी बहुत ज्यादा हो जाती है, और फिर लोगों का अपने घर से बाहर जाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ स्थानों पर, शीतकालीन जलवायु बहुत ही उदार और सुखद होती है।सर्दियों का मौसम किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मौसम के दौरान, उनकी खेती शानदार हो जाती है, सर्दियों में सुबह हरी पत्तियों पर, बर्फ की ओस की बूंदे मोती की तरह दिखाई पड़ती है।

Similar questions