शीतकाल के समय प्लास्टिक के कंघी से सूखे हुए बाल झड़ने पर वह कंघी कागज के टुकड़े को
अपनी तरफ आकर्षित करता है, क्यों?
Answers
Answer:
यदि बाल गीले हों तब क्या होगा? सूखे बालों पर कंघी करने पर घर्षण विद्युत् के कारण कंघी आवेशित हो जाती है जिससे उसमें छोटे-छोटे कागज के टुकड़ों को आकर्षित करने का गुण आ जाता है। गीले बाल स्वयं विद्युत् के सुचालक होते हैं, अतः आवेश एक बिन्दु पर एकत्रित नहीं हो पाता है, जिससे उसमें कागज के टुकड़ों को आकर्षित करने के गुण उत्पन्न नहीं होता है।
जब काँच की छड़ (glass rod) को बिल्ली की खाल (cat's fur) से रगड़ा जाता है, तो काँच की छ्ड़ (glass rod) में कागज के छोटे टुकड़ों को अपनी ओर खींचने का गुण आ जाता है। ऐसा काँच की छ्ड़ पर विद्युत आवेश (electric charge) आ जाने या काँच की छ्ड़ का विद्युत आवेशित हो जाने के कारण होता है।
उसी तरह जब एक कंघी (comb) से सूखे बाल को झाड़ा जाता है तो कंघी में विद्युत आवेश (electric charge) आ जाता है तथा कंघी कागज के छोटे टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने लगता है।