शीतकाल में विद्यालय के समय में परिवर्तन एवं शीतकालीन गणवेश की अनिवार्यता बताते हुए प्रधानाचार्य की ओर से 3 से 40 शब्दों में सूचना लिखिए
Answers
(सूचना लेखन)
सूचना
नवजीवन विद्यालय, दिल्ली
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है, कि शीत ऋतु के आगमन के साथ ही विद्यालय के गणवेश में परिवर्तन किया गया है। अब सभी विद्यार्थियों को अपनी शर्ट के ऊपर पूरी बाँह का स्वेटर पहनकर आना अनिवार्य होगा। पैंट व शर्ट पहले जैसी ही सफेद और खाकी रहेगी। काले जूते और सफेद मोजे भी अनिवार्य हैं। विद्यार्थी गहरे नीले रंग के फुल बाजू स्वेटर के अतिरिक्त और कोई स्वेटर नही पहन आयें।
आज्ञा से...
प्रधानाचार्य,
नवजीवन विद्यालय,
राजा गार्डन, दिल्ली
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
सूचना संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रथम विद्यालय की कैंटीन कॉपी-किताबें खरीदने के लिए खोल दी गई हे
https://brainly.in/question/17773948
आपका स्कूल बैग खो गया है| आप अपना रोल न. बताते हुए स्कूल के नोटिस बोर्ड के लिए सूचना तैयार कीजिए।
https://brainly.in/question/23142412
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○