Hindi, asked by rajalakshmi313, 1 year ago

शीतकालीन अवकाश के अपने अनभवों से अपनी हिन्दी अध्यापिका को पत्र लिखकर अवगत कराए।​

Answers

Answered by PravinRatta
2

अध्यापिका महोदया,

दून स्कूल,

आगरा

27/12/19

मैम,

मै ये पत्र अपने अनुभव साझा करने हेतु लिख रहा हूं जो मैंने इस बार शीतकालीन अवकाश में प्राप्त किया है।

इस बार शीतकालीन अवकाश मेरे लिए बहुत अच्छा और फलदायक रहा। मैंने इस बार बहुत कुछ किया जो स्कूल के व्यस्तता के कारण नहीं कर पाता हूं।

इस बार मैंने अपने छूटे हुए पाठ पूरे किए तथा आगामी परीक्षा की तैयारी कर ली। अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ खूब मजे किए तथा नय नए खेल भी सीखा। इस अवकाश में मैं अपने रिश्तेदारों के यहां भी गया जहां मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ।

उम्मीद है हर शीतकालीन अवकाश मेरे लिए ऐसा ही लाभकारी हो जितना इस बार रहा है।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

स्वपनल प्रकाश,

नवम ब

Similar questions