शीतकालीन अवकाश में अपने मित्र को अपने पास बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए सदी
Answers
Answer:
मित्र को ग्रीष्मावकाश
बिताने हेतु पत्र
प्रिय आयुष
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं और मेरा पूरा परिवार इस बार ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में दार्जिलिंग जा रहे हैं । तो हम सब ने सोचा कि तुम्हें भी इस बार हम अपने साथ ही ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों पर तुम्हें अपने साथ ही घूमने लेकर चले । हम साथ में उस थंडी जगह पर बहुत सारे बहुत मस्ती करेंगे । हमें वहां बहुत मजा आएगा , वहां पर हमें बर्फ से खेलने मिलेगा । इसलिए मैं तुम्हें बता रहा हूं कि हम सभी 18 तारीख को दार्जिलिंग के लिए यहां से रवाना होंगे । यह बहुत अच्छी जगह है , घूमने के लिए गर्मी के दिनों में । तुम 17 तारीख को ही हमारे यहां आ जाना , अपना सारे जरूरत की सवाने लेकर । हमें तुम्हारा इंतजार रहेगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
रमन
#AnswerWithQuality
#BAL