शीतकालीन अवकाश पर विद्यालय से मिले गृह कार्य को लेकर हुई बातचीत को संवाद शैली में लिखिए
Answers
वरुण – रोहित! कल से शीतकालीन अवकाश शुरू हैं क्या आपने गृह कार्य लिख लिया है?
रोहित – हाँ मित्र शीतकालीन अवकाश के लिए गृह कार्य लिख लिया है|
वरुण – हमारे हिन्दी के अध्यापक जी ने बहुत ही रोचक गृह कार्य दिया है|
रोहित – बिल्कुल, गुरु जी ने हमारे स्थानीय त्यौहारों की सूची बनाने तथा उनके उपलक्ष्य पर बनने वाले व्यंजनों की सूची बनाने को कहा है|
वरुण – इस कार्य के लिए हमें अपने बड़ों की मदद लेनी पड़ेगी| बहुत रोचक गृह कार्य है|
रोहित – बाकि विषयों का भी बहुत काम है लगता है इस बार मस्ती करने का मौका नहीं मिलेगा|
शीतकालीन अवकाश पर विद्यालय से मिले गृह कार्य को लेकर हुई बातचीत को संवाद शैली में लिखिए
कविता : आरती मुझे यह बात समझ नहीं आती ?
आरती : क्या हुआ कविता कौन सी बात ?
कविता : 15 दिन के शीतकालीन अवकाश हमें मिलता है , और विद्यालय से इतना सारा गृह का मिल जाता है|
आरती : हाँ यह , तो सच्च है| अब हम काम करें की अवकाश में मस्ती करें ?
कविता : मेरा तो मन नहीं करता अवकाश में काम करने का |
आरती : मेरा भी , मैं तो सोच रही हूँ , जल्दी-जल्दी काम करके मैं घूमने जाऊंगी |
कविता : मैंने भी ऐसा ही करूंगी |
आरती : हाँ , यार वैसे ऐसा नहीं करना चाहिए , हमें थोड़ा काम करने को देना चाहिए|
कविता : यह शिक्षक ऐसा नहीं सोचते , हमें छुट्टियों में भी पढ़ने के लिए लगा देते है |
आरती : अब करना तो पड़ेगा ही , कर लेंगे |