Hindi, asked by kejriwalarjun7, 8 months ago

५- 'शीतल' शब्द का समानार्थी शब्द लिखिए|​

Answers

Answered by adnankhan26164
2

सीतल शब्द का समानार्थी= शुद्ध, पवित्र

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

"शीतल" का समानार्थी शब्द है-

शांत, सुस्त , ठंडा , गम्भीर , मंद, सर्द , शांत , गम्भीर , मंद , धीमा , उदासीन , भावहीन

Explanation:

  • समानार्थी शब्द अथवा पर्यायवाची शब्द एक ऐसा शब्द है जिसका कुछ संदर्भों में दूसरे शब्द के समान या लगभग समान- एक जैंसा अर्थ होता है।
  • पर्यायवाची वह संबंध है जो निकट से संबंधित अर्थ वाले शब्दों के बीच मौजूद होता है।
  • समानार्थी का अर्थ होता हैं (सामान + अर्थ) अर्थात किसी शब्द का सामान अर्थ वाले दूसरे शब्द या उसी के सामान कोई दूसरा नाम तथा वस्तु ।
  • अतः“वे शब्द जो एक समान प्रदान करते हैं यानी कि जिनके अर्थ में समानता प्रदर्शित होता हो वे समानार्थी शब्द कहलाते हैं ।
  • हम इन शब्दों को पर्यायवाची शब्द भी कहते है।”
  • “पर्याय’ का अर्थ है "समान" तथा "वाची" का अर्थ है बोले जाने वाले मतलब सामान बोले जाने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द (समानार्थी शब्द) कहते है। पर्यायवाची शब्दों या समानार्थी शब्दों को समानार्थक शब्द भी कहा जाता हैं।”
  • समानार्थी शब्द को अंग्रेजी में Synonyms/ synonymous words कहते है।
  • दिए गए शब्द "शीतल" का अर्थ है "शांत" नरम, कोमल, अर्थात् ठंडा; शीत उत्पन्न करने वाला; सर्द (जो ठंडक उत्पन्न करता हो; जिसमें शीतलता हो)

अतः दिए गए शब्द "शीतल" का समानार्थी शब्द है-

[शांत, सुस्त , ठंडा , गम्भीर , मंद, सर्द , शांत , गम्भीर , मंद , धीमा , उदासीन , भावहीन ]

#SPJ3    

Similar questions