Hindi, asked by jyoti880081, 1 month ago

शुद आचरर की अवनवायरता को दशारते हए 80 से100 शबदो मे छोटे भाई को पत ललखे

Answers

Answered by shishir303
1

शुद्ध आचरण की अनिवायर्ता को दशार्ते हुए 80 से 100 शब्दों मे छोटे भाई को पत्र लिखें...

प्रिय सुमित!

तुम जीवन के उस दौर से गुजर रहे हो, जहाँ तुम्हें संभल कर चलने की जरूरत है। यदि जीवन के इस महत्वपूर्ण दौर में तुम अपने चरित्र का निर्माण कर लोगे तो तुम्हें अपने जीवन को संवारने में कोई परेशानी नही होगी।  

किसी भी तरह की बुरी आदतें हमारे चरित्र और हमारे जीवन को नष्ट कर देती हैं। हमारे आचरण की शुद्धता ही हमारे चरित्र का निर्माण करती है, जो हमारे सुदृढ़ भविष्य की नींव रखता है।

पिताजी कह रहे थे कि तुम छुप कर सिगरेट भी पीने लगे हो। सुनकर बड़ा दुख हुआ। देखो, यह सारी आदतें तुम्हारे लिए बेहद घातक सिद्ध होंगी। मेरी तुमको सलाह है तुम पिताजी की बातें मानो और अपनी बुरी आदतों में सुधार लाओ। तुम ऐसे गलत दोस्तों का साथ छोड़ दो, जिनका चाल-चलन सही नहीं हो।  

आशा है तुम अपने बड़े भाई के सम्मान करते हुए मेरी बातें मानोगे। इस बात के साथ पत्र समाप्त करता हूँ। जवाबी पत्र में तुम मुझे वचन देना कि तुम मेरी कही हुई सारी बातों का पालन करोगे।  

तुम्हारा बड़ा भाई...  

अमित

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

टीवी से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।  

https://brainly.in/question/2246613

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये छोटे भाई को पत्र।  

https://brainly.in/question/11194028  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions