शुद्द रूप लिखिए । 1. अदिकारीगण 2. बूडा 3. दुकदायी 4. घुशहाली
Answers
Answer: आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जा रहा है जिसके उपरांत आज गिरीडीह में भी सूर्य नमस्कार अभियान का प्रारंभ किया गया। गिरिडीह के विभिन्न संगठनों एंव जिले का नागरिको ने इसमें भाग लिया।
75 करोड सूर्य नमस्कार अभियान के जिला प्रभारी अमित स्वर्णकार ने बताया कि ये अभियान क्रीड़ा भारती के देख रेख में किया जा रहा है इसमें विद्या भारती ,पतंजलि परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,आरोग्य भारती, एकल अभियान अन्य संगठनों के सहयोग से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान पूरे भारत वर्ष मे 1 जनवरी से 6 फरवरी तक चलया जा रहा है जिसमें विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।
Explanation:
Answer:
वर्तनी (Spelling): किसी शब्द को लिखने में प्रयुक्त वर्णों के क्रम को वर्तनी या अक्षरी से जाना जाता है ,अंग्रेजी में वर्तनी को स्पेलिंग Spelling तथा उर्दू में हिज्जे कहते हैं । किसी भाषा के समस्त ध्वनियों को सही ढंग से उचित करने हेतु वर्तनी को स्थापित किया जाता है। जिस भाषा की वर्तनी में अपनी भाषा के साथ अन्य भाषाओं की ध्वनि को ग्रहण करने की जितनी अधिक शक्ति होगी, उस भाषा के वर्तनी उतनी ही शक्तिशाली और समर्थ होगी। वर्तनी का सीधा संबंध भाषागत ध्वनियो के उच्चारण से किया जाता है। तो चलिए जानते हैं शुद्ध और अशुद्ध शब्द (Shudh Ashudh Shabd) को विस्तार से –
Explanation:
Please mark me as the brainliest and drop some thanks