शुद्ध हानि को खाते में कैसे घटाया जाता है
Answers
Answer:
लाभ हानि खाता (Profit and Loss Account) क्या है। लाभ - हानि खाते का प्रारूप। पूरी जानकारी हिन्दी में
Accounting सीखे हिंदी मे12:36 PM
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम बात करेगे। की लाभ - हानि खाता (Profit and Loss Account) क्या है। तथा लाभ - हानि कब बनाया जाता है। दोस्तों यदि आप Accounting की दुनिया में नए है। और यदि आप एक विद्यार्थी है। तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि मेने अक्सर देखा है। बहुत से व्यक्ति लाभ - हानि खाते के बारे में जानते तो है। परंतु उन्हें पूरी जानकारी नहीं रहती है। जैसे :- लाभ - हानि खाता (Profit and Loss Account) कब बनाया जाता है।, लाभ - हानि खाते से किसी व्यवसायी को क्या लाभ होता है।, लाभ - हानि खाता बनाते समय लाभ और हानि कब होती है।, लाभ - हानि खाते में कौन - कौन सी मदों को शामिल किया जाता है। आदि सवालों का जवाब मे इस पोस्ट मे देने वाला हू। तो दोस्तों अब हम शुरुआत करते हैं। और सबसे पहले देखते है। की लाभ - हानि खाता क्या होता है ?