Hindi, asked by princekumar1511, 5 months ago

'शादियाबाद' का अर्थ क्या है ?
क) बाद में शादी
ख) 'खुशियों का नगर'।
ग) आबाद शादी
घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by Anonymous
1

निमंत्रण पत्र मिला। उसके भाई ने बड़ेशौक से लिखवाया था, सौ. सरिता और चि. राहुल का पावन परिणय। सौ. का मतलब हैसौभाग्यकांक्षिणी और चि. का अर्थ है चिरंजीवी। निमंत्रण पत्रों में प्राय:इसी तरह से सौ. (या सौ.का.) और चि. लिखा जाता है। लेकिन कार्ड देखकर राहुलके ताऊ बिफर गए। उन्हें लगा कि सौ. का मतलब सौभाग्यवती है। बोले, सरितासौभाग्यवती कैसे हो गई? अभी वह कुमारी है। सौभाग्यवती तो शादी के बाद होगी।पति से जुड़ा भाग्य

नीचे कई पाठकों ने भी लिखा हैकि ताऊ का बिफरना सही नहीं था क्योंकि सौ. का मतलब सौभाग्यकांक्षिणी हीहोता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन मेरा सवाल कुछ और है। अगरलड़की कुंआरी है तो वह सौभाग्यवती क्यों नहीं हो सकती? हमारे भीतर यह सोचजड़ जमाए बैठी है कि लड़कियों का

hope it helps u

Similar questions