Hindi, asked by manishmedipelli3147, 1 year ago

१) शोधकथा व हास्यकथा यातील भेद सविस्तर विशद करा.​

Answers

Answered by dcharan1150
2

शोधकथा और हास्यकथा में भेद क्या हैं?

Explanation:

शोधकथा में मुख्य रूप से शोध के तथ्यों को केंद्रित करके कुछ भी विषय पर कहा या आलोचना किया जाता हैं। इसलिए इस के तहत लिखा गया या कहा गया कोई भी बात बहुत ही सटीक और तार्किक होता हैं। शोधकाथा में तथ्यों को बहुत ही तवज्जो दिया जाता हैं।

हास्यकथा में इंसानी भावों को मद्दे नजर रखा जाता हैं। इस कथा में हंसी वाली बातें जान बुझ कर कहा जाता हैं जीसके कारण इस कथा को पढ़ रहे व सुन रहे और देख रहे व्यक्तियों को आनंद मिल सके। क्योंकि इन कथाओं को उद्देश्य ही लोगों को हंसी देना होता हैं।

Similar questions