Hindi, asked by jagdishsingrajput49, 2 months ago


शिवाजी के कमरे में किसका चित्र था?
भवानी का
लक्ष्मी का

सरस्वती का
अंबाजी का

Answers

Answered by shishir303
1

➲ भवानी का

✎... शिवाजी महाराज माँ तुलजा भवानी के उपासक थे और उनके कमरे में सदैव माँ तुलजा भवानी का चित्र लगा रहता था। माँ तुलजा भवानी शिवाजी महाराज की कुलदेवी थीं।

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजापुर नामक एक जगह है, जहाँ छत्रपति शिवाजी महाराज की कुलदेवी माँ तुलजा भवानी का मंदिर है। यही माँ तुलजा भवानी छत्रपति शिवाजी महाराज की कुलदेवी थीं और शिवाजी महाराज उनकी ही उपासना करते थे। लोगों में व्याप्त मान्यता के अनुसार कुछ माँ तुलजा भवानी ने स्वयं प्रकट होकर शिवाजी महाराज को उनकी प्रसिद्ध तलवार भेंट की थी। जिसकी सहायता से उन्होंने अनेक युद्ध लड़े और जीते।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions