Hindi, asked by sahmanik503, 6 months ago

शिवाजी की तुलना भूषण ने किन-किन से की है ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

शिवाजी की तुलना भूषण ने किन-किन से की है ​:

छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना महाकवि भूषण ने भगवान शिव, श्रीराम, श्रीकृष्ण, इंद्र, परशुराम, वाडवाग्नि यानि समुद्र की आग, जंगल की आग, शेर, चीता, सूर्य और पवन से की है।

व्याख्या :

शिवाजी महाराज की तुलना कवि ने भगवान, शिव श्री रामचंद्र श्रीकृष्ण, परशुराम, जंगल की आग, समुद्र की आग, सूर्य के प्रकाश व पवन आदि से इसलिये की है क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व में उपरोक्त सभी देवताओं के गुण विराजमान थे। वह यह सभी देवता अंधकार, अराजकता, अत्याचार, अन्याय के दम हर तरह के विकारों को दूर करने में सक्षम हैं। उसी तरह मृगराज यानि शेर के राज के रूप में स्वयं शिवाजी महाराज भी मलेच्छ वंश के औरंगजेब से लोहा ले रहे है। और उसकी अराजकता, अंधकार, उसके अत्याचार, दंभ आदि का मुकाबल कर रहे है।

Similar questions