History, asked by sj453709, 4 days ago

शिवाजी महारान की कौन सी बाते भावी पीढ़ी के लिए आदह रहेगी​

Answers

Answered by mvishwakarma824
0

Answer:

छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन हमें संघर्षों से लड़ने की प्रेरणा देता है। भारत के गौरवमयी इतिहास में शिवाजी का योगदान आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है। शिवाजी ने राज आदर्श का जो उदाहरण पेश किया वो आज भी प्रासंगिक हैं। कहा कि शिवाजी महाराज ने आम लोगों की भलाई को ही अपने शासन का आधार बनाया। उन्होंने राज प्रशासन में सामान्य लोगों के हितों को सबसे ऊपर रखा। शिवाजी के आदर्श आज भी प्रासंगिक है। सामान्य प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है।

Similar questions