Hindi, asked by hindavi82, 10 months ago

७, शिवाजीनगर, पुणे ४११००५ से सुनील जोशी मुंबई निवासी अपने
मित्र सचिन को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए
निमंत्रण-पत्र लिखता है।​

Answers

Answered by xShreex
8

\huge\underline{\underline\mathtt{Answer:-}}

७, शिवाजीनगर,

पुणे-४११ ००५

१५ नवंबर, २०१२

प्रिय मित्र सचिन,

सप्रेम नमस्कार।

दो दिन पहले अखबार में एक फोटो छपा था। उसमें गायन-प्रतियोगिता में तुम्हें इनाम लेते हुए दिखाया गया था। मुझे भी तुम्हारे गाने सुनने की बहुत इच्छा है और अवसर भी कुछ ऐसा ही है।

तुम जानते ही हो कि २१ नवंबर को मेरा जन्मदिन है। इस दिन हमारे परिवार में खुशी उमड़ पड़ती है। आखिर अपने माँ बाप का मैं इकलौता बेटा जो हूँ ! इस अवसर पर हमारे यहाँ एक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है। इसमें मेरे कई मित्र आनेवाले हैं। इस प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए मैं इस पत्र द्वारा तुम्हे हार्दिक निमंत्रण भेज रहा हूँ। गीत- संगीत का कार्यक्रम तुम्हारे ही भरोसे रखा गया है। इसलिए तुम्हारा आना बहुत जरूरी है। देखो, न आने का कोई कारण मैं माननेवाला नहीं। मैं अधीरता से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ।

तुम्हारे माता-पिता को मेरे प्रणाम।

तुम्हारा ही,

सुनील जोशी

Similar questions