*शिवानी प्रदूषण के प्रति बहुत सजग है, अतः प्रदूषण का प्रभाव कम करने के लिए वह अपने वाहन के लिए कौन सा ईंधन इस्तेमाल करेगी?*
1️⃣ डीज़ल
2️⃣ पेट्रोल
3️⃣ एल० पी० जी०
4️⃣ सी० एन० जी०
Answers
पेट्रोल वाली कार में अगर ग़लती से भी डीज़ल पड़ जाए तो इसके लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. डीज़ल वाली कार में पेट्रोल डालने के नतीजे भी काफी नुकसानदायक हो सकते हैं.
लेकिन पाइप के टुकड़ों, तारों और अलग-अलग तरह के कल-पुर्ज़ों के बीच बैठे स्टीव सिएटी यही ग़लती बार-बार दोहरा रहे हैं.
ज़्यादातर ड्राइवरों के लिए जो महंगी भूल होती है वही सिएटी के लिए डीज़ल की दक्षता और पेट्रोल की तुलनात्मक सफ़ाई को साथ लाने का एक मौका है.
शिकागो में अमरीकी ऊर्जा विभाग की ऐरगॉन नेशनल लैबोरेट्री में इंजीनियर इंजन की दक्षता बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. कभी वाहनों में तो कभी खास तौर पर परीक्षण के लिए बने कमरों में.
सिएटी कहते हैं, “घर पर ऐसा करने की कोशिश न करें! निश्चित रूप से एक डीज़ल इंजन में पेट्रोल डालना स्वाभाविक नहीं है लेकिन जब इसे नियंत्रित तौर पर किया जाए तो न सिर्फ़ ऐसा संभव है बल्कि अच्छा ख़ासा माइलेज भी हासिल किया जा सकता है. प्रदूषण भी बहुत कम होता है.”
चीन, कार फैक्ट्री