Hindi, asked by shakilahmed4612, 10 months ago

शिव पेयजल हेतु व्यवस्या करवाने के लिए प्रध्यानाचा
पायका पत्रा​

Answers

Answered by ajayahirwal
2

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

१६५ ,विकासनगर ,

नयी दिल्ली - ७५

विषय - पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना - पत्र

महोदय ,

निवेदन यह है कि मैं कक्षा १० अ का छात्र हूँ। हमारे विद्यालय में पिछले कई दिनों से गन्दा पानी आ रहा है। कई बार तो बिलकुल पानी नहीं आता है। इस कारण बाहर से पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है।

आपसे प्रार्थना है कि आप त्वरित पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि हमारी पानी की परेशानी दूर हो सके। कई विद्यार्थियों को तो गन्दा पानी पीना पड़ता है या फिर उन्हें प्यासा ही रहना पड़ता है।

आशा है कि आप इस सम्बन्ध में त्वरित उचित समाधान निकालेंगे।

सधन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी छात्र

रजनीश सिंह

कक्षा - १० अ

दिनांक - ०२/११/२०१७

Similar questions