Hindi, asked by rajib5229, 7 hours ago

शिव धनुष टूटने में रघुपति का दोष नहीं है। किसने कहा ? *

Answers

Answered by shishir303
0

शिव धनुष टूटने पर रघुपति का दोष नहीं है, यह बात लक्ष्मण ने परशुराम से कही थी।

श्रीराम द्वारा शिव धनुष टूट जाने पर परशुराम सभा मंडप में आ पहुंचे तो धनुष टूटने पर का पता चलने पर बहुत क्रोधित हुए,,क्योंकि उन्हें यह धनुष अत्यंत प्रिय था, जो भगवान शिव ने उन्हें प्रदान किया था। उन्होंने राजा जनक से धनुष तोड़ने के विषय में पूछा और तब राम ने उनका क्रोध शांत करने के लिए कहा कि धनुष को तोड़ने वाला उनका कोई दास ही होगा। यह सुनकर परशुराम भड़क उठे और बोलने लगे कि यह काम दास का नहीं शत्रु का है, धनुष तोड़ने वाले राजाओं के बीच में से निकल कर बाहर आ जाये नही तो सब मारे जायेंगे। तब लक्ष्मण उठ खड़े हुए और परशुराम से कहने लगे कि श्रीराम के छुते ही ये धनुष टूट गया इसमे रघुपति यानि श्रीराम का कोई दोष नही है। ऐसे कितने ही धनुष उन लोगों ने बचपन में खेल-खेल में तोड़े हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions