History, asked by atifbagwan99038, 2 months ago

शिवनेरी किले का किरदार कौन है कौन था​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ शिवनेरी किले का किल्लेदार कौन था​ ?

✎...  शिवाजी महाराज के जन्म के समय शिवनेरी का किला शिवाजी महाराज के दादा मलोजी भोसले थे। 1595 ईस्वी में शिवाजी महाराज के दादा मलोजी भोंसले को अहमदनगर के सुल्तान द्वारा शिवनेरी का किला भेंट में दे दिया गया था। यहीं पर 19 फरवरी 1630 को शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था। शिवाजी महाराज का बचपन शिवनेरी के किले में ही बीता था और वह लगभग अपनी 10 वर्ष की आयु तक इसी किले में रहे। बाद में इस किले पर अंग्रेज ने अधिकार स्थापित कर लिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions