श्वसन की क्रियाविधि में डायाफ्राम किस प्रकार सहायक है
Answers
Answered by
1
Answer:
जब आप सांस लेते हैं या श्वास लेते हैं, तो आपका डायाफ्राम सिकुड़ता है और नीचे की ओर बढ़ता है। इससे आपके चेस्ट कैविटी में जगह बढ़ जाती है और आपके फेफड़े उसमें फैल जाते हैं। आपकी पसलियों के बीच की मांसपेशियां भी छाती की गुहा को बड़ा करने में मदद करती हैं। जब आप श्वास लेते हैं तो वे आपके पसली के पिंजरे को ऊपर और बाहर दोनों तरफ खींचने के लिए सिकुड़ते हैं।
Similar questions