*श्वसन तंत्र के मॉडल निर्माण हेतु आप निम्न में से किन वस्तुओं का चयन करेंगे?* 1️⃣ प्लास्टिक की बोतल, गुब्बारे, Y आकार की नली 2️⃣ काँच की बोतल, प्लास्टिक की थैली, रबर 3️⃣ प्लास्टिक की बोतल, कपड़े की थैली, Y आकार की नली 4️⃣ काँच की बोतल, रबर, कपड़े की थैली
Answers
Answered by
2
सही विकल्प होगा...
➲ 1️⃣ प्लास्टिक की बोतल, गुब्बारे, Y आकार की नली
⏩ पहला विकल्प सही है अर्थात श्वसन तंत्र के मॉडल निर्माण हेतु एक प्लास्टिक की बोतल, दो गुब्बारे और वाई (Y) के आकार की नली की आवश्यकता होती है।
श्वसन तंत्र को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रयोग करने हेतु प्लास्टिक की चौड़े मुंह वाली एक बोतल लेकर इसके पेंदे को काट कर अलग कर दिया जाता है। फिर वाई के आकार की कांच की अथवा प्लास्टिक की नली ली जाती है। बोतल के ढक्कन में ऐसा छेद किया जाता है कि उसमें से नली आसानी से निकल जाए। नली के साथ पर दो गुब्बारे लगाये जाते हैं। अब बोतल का ढक्कन लगाकर उसे सील कर दिया जाता है, ताकि उसमें वायु प्रवेश न कर पाये। ये प्रयोग श्वसन तंत्र के क्रियाकलाप को समझने को लिए किया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions