Hindi, asked by Dvnsh8385, 1 year ago

श्याम का चरित्र चित्रण ( संदेह )


Ankit02: Shyam or shyama

Answers

Answered by v55maurya
24
श्याम का चरित्र चित्रण संदेहहीन है
Answered by bhatiamona
60

श्याम का चरित्र चित्रण ( संदेह )

संदेह कहानी  जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है |

संदेह कहानी में श्यामा का चरित्र चित्रण श्यामा एक विधवा स्त्री थी । श्यामा  एक समझदार और और चरित्रवान स्त्री थी । श्यामा का सवभाव मिलनसार था वह पूरी निष्ठा  पवित्रता के साथ उसे मित्र  मानती थी | वह अच्छी स्त्री थी| लेकिन रामनिहाल जो श्यामा की मकान में किराये पे रहता था  उसे रामनिहाल को श्यामा से एक तरफा प्रेम  हो जाता है। श्यामा रामनिहाल को केवल अपना हितैषी समझती है।

Similar questions