श्यामा माँ से बोली मैंने आपकी बातचीत सुन ली है। ऊपर दिए उदाहरण में मैंने का प्रयोग 'श्यामा' के लिए और आपकी का प्रयोग 'माँ' के लिए हो रहा है। जब सर्वनाम का प्रयोग कहने वाले, सुनने वाले या किसी तीसरे के लिए हो, तो उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। नीचे दिए गए वाक्यों में तीनों प्रकार के पुरुषवाचक सर्वनामों के नीचे रेखा खींचो- एक दिन दीपू और नीलू यमुना तट पर बैठे शाम की ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक लंबा आदमी लड़खड़ाता हुआ उनकी ओर चला आ रहा है। पास आकर उसने बड़े दयनीय स्वर में कहा,''मैं भूख से मरा जा रहा हूँ। क्या आप मुझे कुछ खाने को दे सकते हैं?''
Class 6 NCERT Hindi Chapter नादान दोस्त
Answers
Answered by
19
सर्वनाम : वाक्यों में संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले विकारी शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे - सोहन मोहन के साथ घर गया ।इसमें ‘उसके’ सर्वनाम है।
सर्वनाम के छह भेद होते हैं- पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक, प्रश्नवाचक, निजवाचक।
•पुरुषवाचक सर्वनाम - जिससे बोलने वाला, सुनने वाला और जिसके संबंध में चर्चा हो रही हो उसका ज्ञान प्राप्त हो , ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ कहलाता है।
*पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है : उत्तम पुरुष - मैं, हम ; मध्यम पुरुष - तू , तुम ; अन्य पुरुष - वह, वे।
उत्तर : -
एक दिन दीपू और नीलू यमुना तट पर बैठे शाम की ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक लंबा आदमी लड़खड़ाता हुआ उनकी ओर चला आ रहा है। पास आकर उसने बड़े दयनीय स्वर में कहा,''मैं भूख से मरा जा रहा हूँ। क्या आप मुझे कुछ खाने को दे सकते हैं?''
उत्तम पुरूषवाचक सर्वनाम → मैं, मुझे
मध्यम पुरूषवाचक सर्वनाम → आप
अन्य पुरूषवाचक सर्वनाम → उन्होंने, उनकी, उसने
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
सर्वनाम के छह भेद होते हैं- पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक, प्रश्नवाचक, निजवाचक।
•पुरुषवाचक सर्वनाम - जिससे बोलने वाला, सुनने वाला और जिसके संबंध में चर्चा हो रही हो उसका ज्ञान प्राप्त हो , ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ कहलाता है।
*पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है : उत्तम पुरुष - मैं, हम ; मध्यम पुरुष - तू , तुम ; अन्य पुरुष - वह, वे।
उत्तर : -
एक दिन दीपू और नीलू यमुना तट पर बैठे शाम की ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक लंबा आदमी लड़खड़ाता हुआ उनकी ओर चला आ रहा है। पास आकर उसने बड़े दयनीय स्वर में कहा,''मैं भूख से मरा जा रहा हूँ। क्या आप मुझे कुछ खाने को दे सकते हैं?''
उत्तम पुरूषवाचक सर्वनाम → मैं, मुझे
मध्यम पुरूषवाचक सर्वनाम → आप
अन्य पुरूषवाचक सर्वनाम → उन्होंने, उनकी, उसने
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
2
Explanation:
hole it helps you
pls mark me as brilliant
Attachments:
Similar questions